Total Count

Subscribe Us

मुहम्मद गौरी (Mohmad Gauri)

 
मुहम्मद गौरी (Mohmad Gauri)


> गौर महमूद गज़नी के अधीन एक छोटा-सा राज्य था । 1173 ई. में शहाबुद्दीन मुहम्मद गौरी गौर का शासक बना। इसने भारत पर पहला आक्रमण 1175 ई. में मुल्तान के विरुद्ध किया था।
> मुहम्मद गौरी का दूसरा आक्रमण 1178 ई. में पाटन (गुजरात) पर हुआ। यहाँ का शासक भीम-II ने गौरी को बुरी तरह परास्त किया।
> मुहम्मद गौरी द्वारा लड़ा गया प्रमुख युद्ध

युद्ध

वर्ष

पक्ष

परिणाम 

तराइन का प्रथम युद्ध

 1191

 गौरी व पृथ्वीराज चौहान

 चौहान विजयी

तराइन का द्वितीय युद्ध 

1192 

गौरी व पृथ्वीराज चौहान 

गौरी विजयी

 

चन्दावर का युद्ध

1194

 गौरी एवं जयचन्द

गौरी विजयी

नोट : तराईन के प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज चौहान का सेनापति स्कन्द था ।

> मुहम्मद गौरी भारत के विजित प्रदेशों पर शासन का भार अपने गुलाम सेनापतियों को सौंपते हुए गजनी लौट गया।

> मुहम्मद गौरी की हत्या 15 मार्च, 1206 ई. को कर दी गई ।

 अन्य विषय 

अन्य जानकारी