Skip to main content

Posts

Showing posts with the label तुगलक वंश : 1320-1398 ई

तुगलक वंश(Tughlaq Dynasty)

तुगलक वंश : 1320-1398 ई.(Tughlaq Dynasty: 1320-1398 AD) > 5सितम्बर, 1320ई. को खुशरों खाँ को पराजित करके गाजी मलिक यातुगलक गाजी गयासुद्दीन तुगलक के नाम से 8 सितम्बर, 1320 ई. को दिल्ली के सिंहासन पर बैठा । > गयासुद्दीन ने अलाउद्दीन के समय में लिए गए अमीरों की भूमि को पुनः लौटा दिया। > इसने सिंचाई के लिए कुएँ एवं नहरों का निर्माण करवाया। > संभवतः नहरों का निर्माण करने वाला गयासुद्दीन प्रथम शासक था। > गयासुद्दीन तुगलक ने दिल्ली के समीप स्थित पहाड़ियों पर तुगलकाबाद नाम का एक नया नगर स्थापित किया। रोमन शैली में निर्मित इस नगर में एक दुर्ग का निर्माण भी हुआ। इस दुर्ग को छप्पनकोट के नाम से भी जाना जाता है । > गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु 1325 ई. में बंगाल के अभियान से लौटते समय जूना खोँ द्वारा निर्मित लकड़ी के महल में दबकर हो गयी। > गयासुद्दीन के बाद जूना खाँ मुहम्मद बिन तुगलक के नाम से दिल्ली के सिंहासन पर बैठा। > मध्यकालीन सभी सुल्तानों में मुहम्मद तुगलक सर्वाधिक शिक्षित, विद्वान एवं योग्य व्यक्ति था । > मुहम्मद बिन तुगलक को अपनी सनक भरी योजनाओं, क्रूर कृत्यों एवं दू