Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भारत में यूरोपीय व्यापारिक कम्पनियों का आगमन

भारत में यूरोपीय व्यापारिक कम्पनियों का आगमन (Arrival of European trading companies in India)

भारत में यूरोपीय व्यापारिक कम्पनियों का आगमन (Arrival of European trading companies in India) > 17 मई, 1498 ई. में वास्को-डि गामा ने भारत के पश्चिमी तट पर स्थित कालीकट बन्दरगाह पहुँचकर भारत एवं यूरोप के बीच नए समुद्री मार्ग की खोज की इस यात्रा में वास्को-डि-न्गामा को भारतीय व्यापारी अब्दुल मजीद ने सहयोग किया था । > 1505 ई. में फ्रांसिस्को द अल्मेडा भारत में प्रथम पुर्तगाली वायसराय बनकर आया। > 1509 ई. में अलफांसो द अल्बुक्क भारत में पुर्तगालियों का वायसराय बना। इसने 1510 ई. में बीजापुर के युसुफ आदिल शाह से गोवा को जीता । > पुर्तगालियों ने अपनी पहली व्यापारिक कोठी कोचीन में खोली । > दक्षिणी-पूर्वी तट पर पुर्तगालियों की एक मात्र बस्ती सन-थोमे थी । > पुर्तगालियों के बाद भारत में डच लोग आए। पहला डच यात्री कार्नेलियन हाऊटमैन (Cornelis de Houtman)1596 ई. में भारत के पूर्व सुमात्रा पहुँचा। > डचों ने भारत में अपनी कम्पनी स्थापना-वर्ष प्रथम व्यापारिक कोठी (फैक्ट्री) 1605 ई. में मसूलीपट्टम में स्थापित की। डचों की दूसरी व्यापारिक कोठी पुलीकट में स्थापित हुई. जहाँ उन्होंने अपने