Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शाहजहाँ

शाहजहाँ ,Shah Jahan

शाहजहाँ (1627-1657 ई.),Shah Jahan (1627-1657 AD) > जहाँगीर के बाद सिंहासन पर शाहजहाँ बैठा। > जोधपुर के शासक मोटा राजा उदय सिंह की पुत्री जगत गोसाई के गर्भ से 5 जनवरी, 1592 ई. को खुर्रम (शाहजहाँ) का जन्म लाहौर में हुआ था। 1612 ई. में खुर्रम का विवाह आसफ खाँ की पुत्री अरजुमन्द बानो बेगम से हुआ, जिसे शाहजहाँ ने मलिका- ए-जमानी की उपाधि प्रदान की 7 जून, 1631 ई. में प्रसव-पीड़ा के कारण उसकी मृत्यु हो गयी। > 4 फरवरी, 1628 ई. को शाहजहाँ आगरा में अबुल मुजफ्फर शहाबुद्दीन मुहम्मद साहिब किरन-ए-सानी की उपाधि प्राप्त कर सिंहासन पर बैठा। > शाहजहाँ ने आसफ खाँ को वजीर पद एवं महावत खाँ को खानखाना की उपाधि प्रदान की। > इसने नूरजहाँ को दो लाख रुपये प्रतिवर्ष की पेंशन देकर लाहौर जाने दिया, जहाँ 1645 ई. में उसकी मृत्यु हो गयी। > अपनी बेगम मुमताज महल की याद में शाहजहाँ ने ताजमहल का निर्माण आगरा में उसकी कब्र के ऊपर करवाया। उस्ताद ईशा ने ताजमहल की रूप-रेखा तैयार की थी। > ताजमहल का निर्माण करनेवाला मुख्य स्थापत्य कलाकार उस्ताद अहमद लाहौरी था। > मयूर सिंहासन का निर्माण शाहजहाँ ने करवाया