Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Lord William Bentick

लॉर्ड विलियम बेंटिक , Lord William Bentick

लॉर्ड विलियम बेंटिक (1828 1835 ई.) Lord William Bentick (1828 1835 AD) > 1803 ई. में यह मद्रास का गवर्नर था; इसी के समय 1806 ई. में माथे पर जातीय चिह्न न लगाने तथा कानों में बालियाँ न पहनने देने पर वेल्लोर के सैनिकों ने विद्रोह कर दिया। > 1833 ई. के 'चार्टर एक्ट' द्वारा बंगाल के गवर्नर-जेनरल को भारत का गवर्नर-जेनरल बना दिया गया । इस प्रकार भारत का पहला गवर्नर जेनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक हुआ। नोट : बंगाल का प्रथम गवर्नर जेनरल वारेन हेरस्टिंग्स था । > राजा राममोहन राय के सहयोग से बेंटिक ने 1829 ई. में सती-प्रथा को समाप्त कर दिया। बेंटिक ने इस प्रथा के खिलाफ कानून बनाकर 1829 ई. में धारा 17 के द्वारा विधवाओं के सती होने को अवैध घोषित कर दिया। नोट : अकबर और मराठा पेशवाओं ने भी सती-प्रथा पर रोक लगाने का प्रयास किया था। > बेंटिक ने कर्नल स्लीमैन की सहायता से 1830 ई. तक ठगी प्रथा को समाप्त कर दिया। ठग देवी काली की पूजा करते थे। > सन् 1835 ई. में बेंटिक ने कलकत्ता में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना की। > इसी के समय मैकाले की अनुशंसा पर अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाया