Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बंगाल पर अंग्रेजों का आधिपत्य

बंगाल पर अंग्रेजों का आधिपत्य (British occupation of Bengal)

बंगाल पर अंग्रेजों का आधिपत्य (British occupation of Bengal) > मुगल साम्राज्य के अन्तर्गत आनेवाले प्रांतों में बंगाल सर्वाधिक सम्पन्न राज्य था। > मुर्शीद कुली खाँ स्वतंत्र शासक था, परन्तु वह नियमित रूप से मुगल बादशाह को राजस्व भेजता था। > मुर्शीद कुली खाँ ने अपनी राजधानी ढाका से मुर्शिदाबाद (भागीरथी नदी के तट पर) स्थानान्तरित की । इसने इजारेदारी प्रथा प्रारंभ की तथा कृषकों को तकाबी ऋण (खेती के लिए अग्रिम कर्ज) प्रदान किया। इसका उत्तराधिकारी इसका दामाद शुजाउद्दीन हुआ। > 1740 ई. के गिरिया के युद्ध में सरफराज को मारकर बिहार के सर सूबेदार अलीवर्दी खाँ बंगाल का नवाब बना। इसने अपने शासनकाल में मुगलों को राजस्व देना बंद कर दिया। इसके शासनकाल में बंगाल इतना समृद्धिशाली बन गया कि बंगाल को भारत का स्वर्ग कहा जाने लगा। इसका उत्तराधिकारी इसका दामाद सिराजुद्दौला हुआ। बंगाल के नवाब 1.मुर्शीद कुली खाँ 1713-1727ई. 2. शुजाउद्दीन1727-1739  3.सरफराज खाँ 1739-1740 ई. 4.अलीवर्दी खाँ 1740-1756 ई. 5.सिराजुद्दीला 1756-1757ई. 6.मीर जाफर 1757-1760ई 7.मीर कासिम1760-1763 ई. 8.मीर जाफर1763-1765 ई. 9.नि