Total Count

Subscribe Us

बंगाल पर अंग्रेजों का आधिपत्य (British occupation of Bengal)

बंगाल पर अंग्रेजों का आधिपत्य (British occupation of Bengal)

> मुगल साम्राज्य के अन्तर्गत आनेवाले प्रांतों में बंगाल सर्वाधिक सम्पन्न राज्य था।
> मुर्शीद कुली खाँ स्वतंत्र शासक था, परन्तु वह नियमित रूप से मुगल बादशाह को राजस्व भेजता था।
> मुर्शीद कुली खाँ ने अपनी राजधानी ढाका से मुर्शिदाबाद (भागीरथी नदी के तट पर) स्थानान्तरित की । इसने इजारेदारी प्रथा प्रारंभ की तथा कृषकों को तकाबी ऋण (खेती के लिए अग्रिम कर्ज) प्रदान किया। इसका उत्तराधिकारी इसका दामाद शुजाउद्दीन हुआ।
> 1740 ई. के गिरिया के युद्ध में सरफराज को मारकर बिहार के सर सूबेदार अलीवर्दी खाँ बंगाल का नवाब बना। इसने अपने शासनकाल में मुगलों को राजस्व देना बंद कर दिया। इसके शासनकाल में बंगाल इतना समृद्धिशाली बन गया कि बंगाल को भारत का स्वर्ग कहा जाने लगा। इसका उत्तराधिकारी इसका दामाद सिराजुद्दौला हुआ।

बंगाल के नवाब
1.मुर्शीद कुली खाँ 1713-1727ई.
2. शुजाउद्दीन1727-1739 
3.सरफराज खाँ 1739-1740 ई.
4.अलीवर्दी खाँ 1740-1756 ई.
5.सिराजुद्दीला 1756-1757ई.
6.मीर जाफर 1757-1760ई
7.मीर कासिम1760-1763 ई.
8.मीर जाफर1763-1765 ई.
9.निजाम-उद्दौला 1765-1766 ई.
10, शैफ-उद्दौला1766-1770.ई.
11.मुबारक-उद्दीला 1770-1775ई.

> 20 जून, 1756 ई. को कालकोठरी की त्रासदी (Black Hole Tragedy) नामक घटना घटी। इस घटना के रचयिता जेड.हॉलवेल के अनुसार नवाब सिराजुद्दीला ने 20 जून की रात में 146 अंग्रेज व्यक्तियों को एक छोटी-सी कोठरी में बंद कर दिया था। अगले दिन सुबह 146 में से केवल 23 व्यक्ति जिन्दा बचे थे ।
> पलासी का युद्ध 23 जून, 1757 ई. को अंग्रेजों के सेनापति रॉबर्ट क्लाइव एवं बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के बीच हुआ जिसमें नवाब अपने सेनापति मीर जाफर की धोखाधड़ी करने के कारण पराजित हुआ। अंग्रेजों ने मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया।
नोट : पलासी की लड़ाई में मोहनलाल एवं मीर मदान के नेतृत्व में एक छोटी सेना नवाब के वफादार रही। मीर मदान लड़ते हुए मारा गया। पलासी भागीरथी नदी के किनारे है । क्लाइव के हाथों की कठपुतली नवाब मीर जाफर को अंग्रेजों ने 1760 ई. में हटाकर उसके दामाद मीर कासिम को बंगाल का नवाब बनाया। मीर कासिम ने अपनी राजधानी को मुर्शिदाबाद से मुंगेर (मुग्दलपुर) स्थानान्तरित किया।
नोट : बंगाल के राजधानी का क्रम है-ढाका, मुर्शिदाबाद एवं मुंगेर।
> बक्सर का युद्ध 1764 ई. में अंग्रेजों एवं मीर कासिम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला एवं मुगल सम्राट् शाह आलम द्वितीय के बीच हुआ। इस युद्ध में भी अंग्रेज विजयी हुए इस युद्ध में अंग्रेज
सेनापति हेक्टर मुनरो था ।

 अन्य विषय 

अन्य जानकारी