Total Count

Subscribe Us

लार्ड वेलेजली,Lord Wellesley

 लार्ड वेलेजली (1798-1805 ई.) Lord Wellesley (1798–1805 AD)

> इसने सहायक संधि की पद्धति शुरू की। भारत में सहायक संधि का प्रयोग वेलेजली से पूर्व फ्रांसीसी गवर्नर डूप्ले ने किया था।
> सहायक संधि करनेवाले राज्य थे-हैदराबाद (1798 ई.), मैसूर (1799 ई.), तंजौर (अक्टूबर, 1799 ई.), अवध (1801 ई.), पेशवा (दिसम्बर, 1802 ई.), बरार एवं भोंसले (दिसम्बर, 1803 ई.), सिंधिया (1804 ई.) एवं अन्य सहायक संधि करनेवाले राज्य जोधपुर, जयपुर, मच्छेड़ी, बूंदी तथा भरतपुर ।
नोट : इंदौर के होल्करों ने सहायक संधि स्वीकार नहीं की थी ।टीपू सुल्तान चौथे आँग्ल-मैसूर युद्ध (1799 ई.) में मारा गया।
> इसी ने (1800 ई.) कलकत्ता में नागरिक सेवा में भक्ती किए गए युवकों को प्रशिक्षित करने के लिए फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की, जो 1854 तक अंग्रेजों को भारतीय भाषाओं की शिक्षा
देने के लिए चलता रहा।
नोट : 1806 में भारत भेजे जाने बाले प्रशासकीय अधिकारियों की शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए इंग्लैंड में हेलेबरी में एक ईस्ट इंडिया कॉलेज खोला गया जहाँ नवयुवक प्रशासकीय अधिकारियों को  वर्ष का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी।
> यह स्वयं को बंगाल का शेर कहा करता था।
> लॉर्ड कार्नवालिस का ( 1805 ई.) दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ, परन्तु  शीघ्र ही इसकी मृत्यु हो गयी ।

सर जार्ज वालों (1805-1807 ई.)
> 1806 ई. में वेल्लोर में हुई सिपाही विद्रोह इसके काल की महत्वपूर्ण
घटना है।

लार्ड मिन्टो प्रथम (1807-1813 ई.)
> इसके काल में रणजीत सिंह एवं अंग्रेजों के बीच 25 अप्रैल, 1809
को अमृतसर की संधि (मध्यस्थता चाल्ल्स मेटकॉफ) हुई। इसी के
समय चार्टर एक्ट 1813 ई. पास हुआ।

लॉर्ड हेस्टिंग्स (1813-1823 ई.)
> इसी के समय आंग्ल-नेपाल युद्ध 1814-16 ई. में हुई; इसमें नेपाल के अमर सिंह थापा को आत्मसमर्पण करना पड़ा। मार्च, 1816 ई. में अंग्रेजों एवं गोरखों के बीच संगोली की संधि के द्वारा आंग्ल- नेपाल युद्ध का अंत हुआ।
> इसके समय में पिंडारियों का दमन कर दिया गया पिंडारियों के प्रमुख नेताओं में वासिल मुहम्मद, चीतू एवं करीम खाँ थे ।
> इसने मराठों की शक्ति को अंतिम रूप से नष्ट कर दिया।
> इसने प्रेस पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर प्रेस के मार्गदर्शन के लिए नियम बनाए।
> इसी के समय 1822 ई. का टैनेन्सी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम लागू किया गया।

लॉर्ड एमहस्स्ट (1823-1828 ई.)
> इसके समय में प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध (1824-1826 ई.) लड़ा गया ।
> 1826 ई. में बर्मा एवं अंग्रेजों के बीच यान्डबू की संधि हुई ।
> 1824 ई. में बैरकपुर का सैन्य विद्रोह भी इसी के समय में हुआ।
अन्य विषय 

अन्य जानकारी