Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Lord Wellesley

लार्ड वेलेजली,Lord Wellesley

 लार्ड वेलेजली (1798-1805 ई.) Lord Wellesley (1798–1805 AD) > इसने सहायक संधि की पद्धति शुरू की। भारत में सहायक संधि का प्रयोग वेलेजली से पूर्व फ्रांसीसी गवर्नर डूप्ले ने किया था। > सहायक संधि करनेवाले राज्य थे-हैदराबाद (1798 ई.), मैसूर (1799 ई.), तंजौर (अक्टूबर, 1799 ई.), अवध (1801 ई.), पेशवा (दिसम्बर, 1802 ई.), बरार एवं भोंसले (दिसम्बर, 1803 ई.), सिंधिया (1804 ई.) एवं अन्य सहायक संधि करनेवाले राज्य जोधपुर, जयपुर, मच्छेड़ी, बूंदी तथा भरतपुर । नोट : इंदौर के होल्करों ने सहायक संधि स्वीकार नहीं की थी ।टीपू सुल्तान चौथे आँग्ल-मैसूर युद्ध (1799 ई.) में मारा गया। > इसी ने (1800 ई.) कलकत्ता में नागरिक सेवा में भक्ती किए गए युवकों को प्रशिक्षित करने के लिए फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की, जो 1854 तक अंग्रेजों को भारतीय भाषाओं की शिक्षा देने के लिए चलता रहा। नोट : 1806 में भारत भेजे जाने बाले प्रशासकीय अधिकारियों की शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए इंग्लैंड में हेलेबरी में एक ईस्ट इंडिया कॉलेज खोला गया जहाँ नवयुवक प्रशासकीय अधिकारियों को  वर्ष का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी। > य