Total Count

Subscribe Us

लॉर्ड डलहौजी , Lord Dalhousie

लॉर्ड डलहौजी (1848-1856 ई.) Lord Dalhousie (1848–1856 AD)


> द्वितीय आँग्ल-सिक्ख युद्ध (1848-1849ई.) तथा पंजाब का ब्रिटिश शासन में विलय (29 मार्च, 1849 ई.)। जगतप्रसिद्ध सिक्ख राज्य का प्रसिद्ध हीरा कोहिनूर महारानी विक्टोरिया को भेज दिया गया।
> द्वितीय आँग्ल-सिक्ख युद्ध के दौरान तीन युद्ध लड़े गये-प्रथम रामनगर का युद्ध-16 नवम्बर, 1848 अनिर्णित, दूसरा चिलियावाला का युद्ध-13 जनवरी, 1849 अनिर्णित, तीसरा युद्ध गुजरात (चिनाव नदी के किनारे) नामक स्थान पर 12 मार्च, 1849 का हुआ, जिसमें सिक्ख बुरी तरह पराजित हुए।
> द्वितीय आंग्ल-बर्मा युद्ध, और 1852 ई. में लोअर बर्मा एवं पीगू  अंग्रेजी राज्य में मिला लिया गया ।
> डलहौजी ने सिक्किम पर दो अंग्रेज डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर सन् 1850 ई. में उस पर अधिकार कर लिया ।
> 1852 ई. में एक इनाम कमीशन की स्थापना की गई। इसका उद्देश्य भूमिकर रहित जागीरों का पता करके उन्हें छीनना था ।
> डलहौजी का शासनकाल उसके व्यपगत सिद्धान्त (Doctrine of Lapse) के कारण अधिक यादं किया जाता है। इस नीति के तहत अंग्रेजी साम्राज्य में विलय किए गए राज्य थे- सर्वप्रथम सतारा 1848 ई. में, जैतपुर (बुंदेलखंड) और संभलपुर (उड़ीसा) 1849 ई. में, बघाट (हिमाचल प्रदेश) 1850 ई. में, उदेपुर (मध्य प्रदेश) 1852 ई. में, झाँसी 1853 ई. में, नागपुर 1854 ई. में ।
> 1856 ई. में अवध को कुशासन का आरोप लगाकर अंग्रेजी राज्य में मिला लिया गया। उस समय अवध का नवाब वाजिद अली शाह था।
नोट : 18वीं शताब्दी में अवध राज्य का संस्थापक सआदत खाँ था।
> 1856 ई. में इसने तोपखाने के मुख्यालय को कलकत्ता से मेरठ स्थानान्तरित किया और सेना का मुख्यालय शिमला में स्थापित किया।
> शिक्षा संबंधी सुधारों में डलहौजी ने 1854 ई. के वुड डिस्पैच को लागू किया । इसके अनुसार जिलों में ऐंग्लो-वर्नाक्यूलर स्कूल, प्रमुख नगरों में सरकारी कॉलेजों तथा लॉर्ड कैनिंग के समय में 1857 ई. में तीनों प्रेसीडेंसियों कलकत्ता, मद्रास एवं बम्बई में एक-एक विश्वविद्यालय स्थापित किए गए एवं साथ ही प्रत्येक प्रदेश में एक शिक्षा निदेशक नियुक्त किया गया
> डलहौजी की भारत में रेलवे का जनक माना जाता है। इसी के समय भारत में पहली बार 16 अप्रैल, 1853 ई. में बम्बई से थाणे के बीच (34 किमी.) प्रथम रेल चलायी गयी।
> सन् 1854 ई. में नया पोस्ट ऑफिस एक्ट पारित हुआ और भारत में पहली बार डाक टिकट का प्रचलन प्रारंभ हुआ।
> इसने पृथक् रूप से भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना की।
> इसने सन् 1854 ई. में एक स्वतंत्र विभाग के रूप में लोक सेवा विभाग की स्थापना की ।
> इसी के समय में 1853 ई. में कलकत्ता एवं आगरा के बीच पहली बार बिजली से संचालित तार-सेवा शुरू हुई।
> इसने शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया।
> 1853 ई. के चार्टर ऐक्ट के द्वारा कंपनी के संचालक मंडल से कंपनी के प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति का अधिकार वापस ले लिया गया और 1853 ई. से ही अधिकारियों की नियुक्ति के  लिए प्रतियोगिता परीक्षा की व्यवस्था की गयी जिसके लिए उम्र सीमा 18 से 23 वर्ष रखी गयी।
नोट : 1. सत्येन्द्रनाथ टैगोर पहले भारतीय थे जिन्होंने 1863 ई. नें लंदन में हुई सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी ।
>  1922 ई. मे इलाहाबाद (भारत) एवं लंदन दोनों स्थानों पर साथ-साथ सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाने लगा ।
> डलहौजी ने नर-बलि प्रथा को रोकने का भी प्रयास किया।
अन्य विषय 

अन्य जानकारी