Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Lord Dalhousie

लॉर्ड डलहौजी , Lord Dalhousie

लॉर्ड डलहौजी (1848-1856 ई.) Lord Dalhousie (1848–1856 AD) > द्वितीय आँग्ल-सिक्ख युद्ध (1848-1849ई.) तथा पंजाब का ब्रिटिश शासन में विलय (29 मार्च, 1849 ई.)। जगतप्रसिद्ध सिक्ख राज्य का प्रसिद्ध हीरा कोहिनूर महारानी विक्टोरिया को भेज दिया गया। > द्वितीय आँग्ल-सिक्ख युद्ध के दौरान तीन युद्ध लड़े गये-प्रथम रामनगर का युद्ध-16 नवम्बर, 1848 अनिर्णित, दूसरा चिलियावाला का युद्ध-13 जनवरी, 1849 अनिर्णित, तीसरा युद्ध गुजरात (चिनाव नदी के किनारे) नामक स्थान पर 12 मार्च, 1849 का हुआ, जिसमें सिक्ख बुरी तरह पराजित हुए। > द्वितीय आंग्ल-बर्मा युद्ध, और 1852 ई. में लोअर बर्मा एवं पीगू  अंग्रेजी राज्य में मिला लिया गया । > डलहौजी ने सिक्किम पर दो अंग्रेज डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर सन् 1850 ई. में उस पर अधिकार कर लिया । > 1852 ई. में एक इनाम कमीशन की स्थापना की गई। इसका उद्देश्य भूमिकर रहित जागीरों का पता करके उन्हें छीनना था । > डलहौजी का शासनकाल उसके व्यपगत सिद्धान्त (Doctrine of Lapse) के कारण अधिक यादं किया जाता है। इस नीति के तहत अंग्रेजी साम्राज्य में विलय किए गए राज्य