Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लॉर्ड कैनिंग

लॉर्ड कैनिंग , Lord Canning

लॉर्ड कैनिंग (1856-1862 ई.) Lord Canning (1856–1862 AD) > यह भारत में कम्पनी द्वारा. नियुक्त अन्तिम गवर्नर-जेनरल तथा ब्रिटिश सम्राट् के अधीन नियुक्त भारत का प्रथम वायसराय था। > इसके समय की सबसे महत्वपूर्ण घटना थी सन् 1857 ई. का ज ऐतिहासिक विद्रोह। इसी विद्रोह के बाद प्रशासनिक सुधार के अन्तर्गत भारत का शासन कम्पनी के हाथों से सीधे ब्रिटिश सरकार के नियंत्रण में ले लिया गया। > कैनिंग के समय 1861 में उच्च न्यायालय अधिनियम बनाया गया जिसके अनुसार पुरानी सुप्रीम कोर्ट और सदर अदालतों को समाप्त कर दिया गया तथा कलकत्ता, मद्रास तथा मुम्बई में एक-एक पमा उच्च न्यायालय की स्थापना की गई। नोट : 1866 में आगरा में एक उच्च न्यायालय की स्थापना की गई जिसे 1875 में इलाहाबाद स्थानान्तरित कर दिया गया। > कैनिंग के समय में ही 1856 ई. में विधवा पुनर्विवाह अधिनियम स्वतंत्र रूप से लागू हुआ। भारत में पहला कानूनी विधवा विवाह कलकत्ता में 7 दिसम्बर, 1856 ई. को ईश्वरचन्द्र विद्यासागर की प्रेरणा और देख-रेख में सम्पन्न हुआ। 1856 में पैतृक सम्पत्ति से संबंधित जो कानून बनाया गया उसके अनुसार यह निश्चित किया गया