Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सीमावर्त्ती राजवंशों का अभ्युदय

सीमावर्त्ती राजवंशों का अभ्युदय (Emergence of borderlands dynasties)

सीमावर्त्ती राजवंशों का अभ्युदय (Emergence of borderlands dynasties) पालवंश > पालवंश का संस्थापक गोपाल (750 ई.) था। इस वंश की राजधानी मुंगेर थी । > गोपाल बौद्ध धर्म का अनुयायी था । इसने ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। > पालवंश के प्रमुख शासक थे-धर्मपाल, देवपाल, नारायणपाल, महिपाल, नयपाल आदि । > पालवंश का सबसे महान शासक धर्मपाल था जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। > कन्नौज के लिए त्रिपक्षीय संघर्ष पालवंश, गुर्जर प्रतिहार वंश एवं राष्ट्रकूट वंश के बीच हुआ। इसमें पालवंश की ओर से सर्वप्रथम धर्मपाल शामिल हुआ था। > ग्यारहवीं सदी के गुजराती कवि सोड्ठल ने धर्मपाल को 'उत्तरापथ स्वामी' की उपाधि से संबोधित किया है।  > सोमपुर महाविहार का निर्माण धर्मपाल ने करवाया था। > ओदन्तपुरी (बिहार) के प्रसिद्ध बौद्धमठ का निर्माण देवपाल ने करवाया था। > जावा के शैलेन्द्रवंशी शासक बालपुत्र देव के अनुरोध पर देवपाल ने उसे नालंदा में एक बौद्धविहार बनवाने के लिए पाँच गाँव दान में दिए थे। > गौड़ीरीति नामक साहित्यिक विद्या का विकास पाल शासकों के समय में हुआ