Skip to main content

Posts

Showing posts with the label स्वतंत्र प्रान्तीय राज्य

स्वतंत्र प्रान्तीय राज्य (Independent provincial state)

स्वतंत्र प्रान्तीय राज्य (Independent provincial state) जौनपुर > जौनपुर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने अपने भाई जौना खाँ की स्मृति में की थी। > जौनपुर में स्वतंत्र शर्की राजवंश की स्थापना मलिक सरवर (ख्वाजा जहान) ने की थी। > ख्वाजा जहान को मलिक-उस-शर्क ( पूर्व का स्वामी) की उपाधि 1394 ई. में फिरोजशाह तुगलक के पुत्र सुल्तान महमूद ने दी थी। > जौनपुर के अन्य प्रमुख शासक थे : मुबारकशाह (1399-1402 ई.), शम्सुद्दीन इब्राहिमशाह (1402-1436 ई.), महमूद शाह (1436-51 ई.) एवं अंतिम शासक हुसैनशाह (1458-1500 ई.)। > लगभग 75 वर्ष तक स्वतंत्र रहने के बाद जौनपुर पर बहलोल लोदी ने कब्जा कर लिया। > शर्की शासन के अन्तर्गत, विशेषकर इब्राहिमशाह के समय में, जौनपुर में साहित्य एवं स्थापत्यकला के क्षेत्र में हुए विकास के कारण जौनपुर को भारत के सिराज के नाम से जाना गया। > अटालादेवी की मस्जिद का निर्माण 1408 ई. में शर्की सुल्तान इब्राहिम शाह द्वारा किया गया था। > अटाला देवी मस्जिद का निर्माण कन्नौज के राजा विजयचन्द्र द्वारा निर्मित अटाला देवी के मंदिर को तोड़कर किया गया था। > जामा मस्जिद का न