Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Lodhi Dynasty

लोदी वंश (Lodhi Dynasty)

लोदी वंश : 1451 से 1526 ई. (Lodhi Dynasty: 1451 to 1526 AD) > लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी था । वह 19 अप्रैल, 1451 को 'बहलोल शाहगाजी' की उपाधि से दिल्ली के सिंहासन पर बैठा।  > दिल्ली पर प्रथम अफगान राज्य की स्थापना का श्रेय बहलोल लोदी को दिया जाता है। > बहलोल लोदी ने बहलोल सिक्के का प्रचलन करवाया । > वह अपने सरदारों को 'मकसद-ए-अली' कहकर पुकारता था। > वह अपने सरदारों के खड़े रहने पर स्वयं भी खड़ा रहता था। > बहलोल लोदी का पुत्र निजाम खाँ 17 जुलाई, 1489 ई, में सिकन्दर शाह' की उपाधि से दिल्ली के सिंहासन पर बैठा। > 1504 ई. में सिकन्दर लोदी ने आगरा शहर की स्थापना की। > भूमि के लिए मापन के प्रामाणिक पैमाना गजे सिकन्दरी का प्रचलन सिकन्दर लोदी ने किया। > 'गुलरुखी' शीर्षक से फारसी कविताएँ लिखने वाला सुल्तान सिकन्दर लोदी था। > सिकन्दर लोदी ने आगरा को अपनी नई राजधानी बनाया। इसके आदेश पर संस्कृत के एक आयुर्वेद ग्रंथ का फारसी में फरहंगे सिकन्दरी के नाम से अनुवाद हुआ। इसने नगरकोट के ज्वालामुखी मंदिर की मूर्ति को तोड़कर उसके टुकड़ों को कसाइय