Skip to main content

Posts

Showing posts with the label The great revolution of 1857 AD

1857 ई. की महान क्रांति (The great revolution of 1857 AD)

1857 ई. की महान क्रांति (The great revolution of 1857 AD) > 1856 में अंग्रेजों ने पुरानी बंदूक ब्राऊन बैस के स्थान पर नई एनफील्ड राइफल को प्रयोग करने का निर्णय लिया । उसके लिए जो कारतस बनाए गए उन्हें राइफल में भरने से पहले मुँह से खोलना पड़ता था। इन कारतूसों में गाय और सुअर की चर्बी का प्रयोग किया गया था। यह चर्बी वाला कारतूस ही 1857 की क्रांति का प्रमुख कारण बना। > 29 मार्च, 1857 ई. को मंगल पांडे नामक एक सैनिक ने बैरकपुर में गाय की चर्बी मिले कारतूसों को मुँह से काटने से स्पष्ट मना कर दिया था, फलस्वरूप उसे गिरफ्तार कर 8 अप्रैल, 1857 को फाँसी दे दी गई। मंगल पांडे का संबंध 34वाँ बंगाल नेटिव इन्फैन्ट्री(BNI ) से था। > 10 मई, 1857 के दिन मेरठ की पैदल टुकड़ी 20N.I से 1857ई. की क्रांति की शुरुआत हुई। > 1857 ई. में क्रांति के समय भारत का गवर्नर जेनरल लॉर्ड कैनिंग वं इंग्लैड के प्रधानमंत्री पार्मस्टेन (लिबरल) थे । नोट : अंग्रेजी भारतीय सेना का निर्माण 1748 ई. में आरंभ हुआ । उस समय मेजर स्ट्रिजर लॉरेंस को अंग्रेजी भारतीय सेना का जनक पुकारा गया। > 1857 की क्रांति के असफलता के उप