Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Vijayanagara Empire

विजयनगर साम्राज्य (Vijayanagara Empire)

  विजयनगर साम्राज्य (Vijayanagara Empire) > विजयनगर साम्राज्य की स्थापनों 1336 ई. में हरिहर एवं बुक्का नामक दो भाइयों ने की थी, जो पाँच भाइयों के परिवार के अंग थे। विजयनगर का शाब्दिक अर्थ है--जीत का शहर ।00 > हरिहर एवं बुक्का ने विजयनगर की स्थापना विद्यारण्य सन्त से आशीर्वाद प्राप्त कर की थी। > हरिहर एवं बुक्का ने अपने पिता संगम के नाम पर संगम राजवंश की स्थापना की। > विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हम्पी थी। विजयनगर साम्राज्य के खण्डहर तुंगभद्रा नदी पर स्थित है। इसकी राजभाषा तेलगू थी । > हरिहर एवं बुक्का पहले वारंगल के काकतीय शासक प्रताप रुद्रदेव के सामंत थे। > विजयनगर साम्राज्य पर क्रमशः निम्न वंशों ने शासन किया-संगम, सलुंब, तुलुब एवं अरावीडू वंश । > बुक्का-I ने वेदमार्ग प्रतिष्ठापक की उपाधि धारण की । > हरिहर-II ने संगम शासकों में सबसे पहले महाराजाधिराज की उपाधि धारण की थी। > इटली का यात्री निकोलो काण्टी विजयनगर की यात्रा पर देवराय प्रथम के शासन काल में आया। > देवराय प्रथम ने तुंगभद्रा नदी पर एक बाँध बनवाया ताकि जल की कमी दूर करने के लिए नगर में नहरें ला सके